जागरण

2.6M Followers

North Eastern Railway: कुसम्ही यार्ड में बिछेगी एक और रेल लाइन, संभावना तलाशेंगे अफसर

03 Sep 2022.12:03 PM

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के कुसम्ही रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए यार्ड में तीसरी के अलावा एक और रेल लाइन बिछाने की आवश्यकता पर बल दिया।

एक और रेल लाइन के लिए संबंधित अधिकारियों को संभावना तलाशने के लिए निर्देशित किया। इसके पूर्व निर्माणाधीन गोरखपुर कैंट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ समय से सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करें। ताकि, यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं मिल सकें।

महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

महाप्रबंधक ने प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधक और संबंधित अधिकारियों के साथ गोरखपुर- देविरया- भटनी-औड़िहार- जौनपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग (निरक्षण यान के माध्यम से निरीक्षण) निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही गोरखपुर कैण्ट, कुसुम्ही, देविरया, भटनी, पिवकोल हाल्ट, इन्दारा, मऊ, औड़िहार, मुफ्तीगंज एवं जौनपुर स्टेशनों का निरीक्षण कर विकास कार्यों समेत स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, संरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं, परिचालनिक सुविधाओं रख-रखाव एवं साफ-सफाई की भी जांच की और संबंधित को निर्देशित किया।

देवरिया सदर स्टेशन पर कार्य तेजी करने के निर्देश

देवरिया सदर स्टेशन पर बने नए फुट ओवर ब्रिज पर टाइल्स लगाने का कार्य तेज गति से किए जाने के निर्देश दिए। भटनी स्टेशन के यार्ड प्लान समेत निर्माणाधीन नए स्टेशन भवन, स्टेशन पैनल, रिले एवं बैटरी रूम, स्टेशन मास्टर कक्ष व कार्यालय का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने भटनी - पिवकोल बाईपास रेल लाइन के निर्माण कार्य की भी जानकारी प्राप्त की। इस लाइन के बन जाने से वाराणसी से सीवान जाने वाली गाड़ियों का इंजन रिवर्स नहीं करना पड़ेगा और परिचालन के साथ ही यात्रियों की भी सुविधा होगी।

450 रेलकर्मियों को लेकर सिकंदराबाद रवाना हुई यूनियन एक्सप्रेस

यूनियन एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर के 450 रेलकर्मियों को लेकर सिकंदराबाद के लिए रवाना हो गई। रेलकर्मी अपने स्वजन के साथ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन (एनएफआइआर) के 30वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने जा रहे हैं। एनएफआइआर का अधिवेशन दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद में पांच से सात सितंबर तक चलेगा। रेलवे प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की मांग पर गोरखपुर से यूनियन ट्रेन चलाई है। संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय के अनुसार ट्रेन में बस्ती, गोंडा, लखनऊ में भी रेलकर्मी सवार होंगे। लखनऊ में वाराणसी से भी रेलकर्मी पहुंचेंगे और ट्रेन में चढ़ेंगे। अधिवेशन में फेडरेशन की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनी जाएगी। कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने बताया कि यूनियन स्पेशल में कुल 17 कोच लगाए गए हैं। सभी वातानुकूलित श्रेणी के हैं।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Dainik Jagran

#Hashtags