अमर उजाला

6.9M Followers

Mani Nagraj: साउथ इंडस्ट्री से आई बुरी खबर, तमिल डायरेक्टर मणि नागराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन

25 Aug 2022.9:54 PM

विस्तार

मिल फिल्मों के निर्देशक मणि नागराज का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर ने इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई दिग्गज हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

एडिटर टीएस सुरेश ने ट्विटर पर मणि नागराज के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, 'गौतम वासुदेव मेनन के पूर्व सहयोगी, फिल्म-निर्देशक मणि नागराज के निधन के बारे में जानकर हैरान और दुखी हूं। उन्होंने ही मुझे पोस्ट-प्रोडक्शन की मूल बातें सिखाईं। एक अच्छे दोस्त और एक महान शिक्षक बहुत जल्द चले गए। रेस्ट इन पीस, मणि जी। आपकी कमी खलेगी।'

वहीं, गीतकार पार्वती ने लिखा, 'पेंसिल के निर्देशक मणि नागराज के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। गहरी संवेदना जीवी प्रकाश कुमार और उनसे जुड़े सभी लोगों को।' गौरतलब है कि मणि नागराज को उनकी फिल्म पेंसिल के लिए जाना जाता है। यह फिल्म साल 2016 में आई थी। फिल्म में जीवी प्रकाश कुमार नजर आए थे। यह मणि की डेब्यू फिल्म थी।

मणि नागराज को अपनी आगामी फिल्म वासुविन गरबिनीगल की रिलीज का इंतजार था। जेवियर ब्रिटो द्वारा निर्मित यह फिल्म मलयालम में बनी जचरियायुडे गरभिनिकल की आधिकारिक तमिल रीमेक है। वासुविन गरबिनिगल में नेया नाना गोपीनाथ, सीता, वनिता विजयकुमार और अनिखा सुरेंद्रन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जकारिया और उनके जिंदगी में आने वाली पांच महिलाओं के जीवन की घटनाओं को बताती है।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Amar Ujala

#Hashtags