Zee News

4.4M Followers

SSC GD Constable के 20,000 पद बढ़ाए गए, अब 45,284 पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा, 30 नवंबर तक करें आवेदन

28 Nov 2022.09:16 AM

SSC GD Constable Bharti 2022: कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. आयोग की ओर से जीडी कांस्टेबल के 24,369 पदों के अलावा 20 हजार अन्य पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है.

आयोग ने ऐलान किया है कि इस भर्ती प्रक्रिया में 20 हजार अन्य पदों को जोड़ा जा रहा है. ऐसे में पहले जहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सेंट्रल रिसर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स में राइफल मैन और एनसीबी में जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 24,369 पदों पर होनी था, वहीं अब यह परीक्षा 45,284 पदों के लिए आयोजित की जाएगी.

यहां करें आवेदन
बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए केवल तीन दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में अब तक इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जिन्हेंने इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की इस ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 तय की गई है.

जीडी कांस्टेबल को मिलेगा इतना वेतन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सभी फोर्स में लेवल-3 (21,700 - 69,100 रुपये) के मुताबिक वेतन दिया जाएगा. हालांकि, एनसीबी (NCB) में सिपाही के पद के पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 (18,000 - 56,900 रुपये) का वेतन मिलेगा.

अधिकतम आयु सीमा
एसएससी जीडी कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले आभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो.

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Zee News Hindi