TV9 Bharatvarsh

1.6M Followers

नगरोटा एनकाउंटर पर बोले पीएम मोदी- बड़े हमले की साजिश को किया नाकाम, सुरक्षाबलों का धन्यवाद

20 Nov 2020.4:18 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरोटा एनकाउंटर को लेकर कहा कि सुरक्षा बलों ने चारों आंतकियों को ढेर कर, किसी बड़े हमले और तबाही मचाने के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने नगरोटा मुठभेड़ को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की थी.

समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का खात्मा और उनके साथ बड़ी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों की मौजूदगी यह संकेत देती है कि उनकी तरफे से बड़े हमले और तबाही की साजिश थी, जिसे एक बार फिर से विफल कर दिया गया है.”

पीएम ने आगे लिखा, “हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी और साहस दिखाया है.

उनकी सतर्कता के लिए धन्यवाद, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक कार्यों को टारगेट करने वाली एक नापाक साजिश को असफल बनाया है.”

दरअसल खुफिया एजेंसियों की तरफ से विशेष इनपुट मिले थे कि 26/11 हमले की बरसी पर आतंकवादी किसी बड़े हमले की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

मालूम हो कि गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर नगरोटा में एक टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को रोका था, जिसमें आतंकी बैठे हुए थे. आतंकियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके और सुबह 4.20 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे. उनके कब्जे से 11 एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी.

'पाकिस्तान से घुसपैठ करके आए थे आतंकी'

मुठभेड़ को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि पाकिस्तान से घुसपैठ करके ही ये आतंकी बुधवार रात आए थे. नगरोटा के पास इन्हें रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. आतंकी कश्मीर में बड़ी आतंकी करवाई की फिराक में थे. ये आतंकी ट्रक पर छुपे हैं. आतंकियों ने करीब 20 ग्रेनेड सुरक्षा बलों पर अब तक फेंके हैं. आतंकियों को काफी समय दिया गया, ताकि सरेंडर कर सकें. साढ़े तीन घंटे तक आतंकियों ने फायरिंग की. ये आतंकी डीडीसी के चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए आए हैं.

राफेल विमान की तकनीक न चुरा ले पाकिस्तान, इसलिए इमरान से नाराज फ्रांस ने उठाया ये बड़ा कदम

The post नगरोटा एनकाउंटर पर बोले पीएम मोदी- बड़े हमले की साजिश को किया नाकाम, सुरक्षाबलों का धन्यवाद appeared first on TV9 Hindi.

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: TV9 Bharatvarsh

#Hashtags