Zee News

4.4M Followers

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! Indian Railways चला रहा है 23 स्पेशल ट्रेनें, फटाफट देखें लिस्ट

24 Oct 2020.11:34 AM

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा के लिए अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो एक अच्छी खबर आ गई है. त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 23 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें...

आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए सुपर फास्ट स्पेशल
04404 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर सुपर फास्ट स्पेशल 23.10.2020 से 30.11.2020 तक आनंद विहार टर्मिनल से हर सोमवार और शुक्रवार को शाम 06.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार वापसी में 04403 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल 24.10.2020 से 01.12.2020 तक हर मंगल और शनिवार को भागलपुर से शाम 07.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में कानपुर सेन्ट्रल, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन, क्यिूल, जमालपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल
04406 नई दिल्ली-बरौनी सुपर फास्ट स्पेशल, 23.10.2020 से 27.11.2020 तक नई दिल्ली से हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 07.25 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. जबकि वापसी में 04405 बरौनी-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 24.10.2020 से 28.11.2020 तक बरौनी से हर बुधवार और शनिवार को शाम 07.30 बजे चल करके अगले दिन दोपहर 02.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और जनरल क्लस के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04408 नई दिल्ली-दरभंगा सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 22.10.2020 से 26.11.2020 तक नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे चल करके अगले दिन शाम 04.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04407 दरभंगा-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 23.10.2020 से 27.11.2020 तक दरभंगा से रात 08.55 बजे चल करके अगले दिन शाम 05.30 बजे नई दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी .

नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल
04092 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 21.10.2020 से 28.11.2020 तक हर बुधवार और शनिवार को सुबह 09.20 बजे नई दिल्ली से चल करके अगले दिन दोपहर 11.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 04091 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.10.2020 से 29.11.2020 तक हर गुरुवार और रविवार को जयनगर से दोपहर 03.30 बजे चल करके अगले दिन शाम 07.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. एसी, स्लीपर, और जनरल डिब्बों वाली 04092/04091 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. ये रेलगाड़ी 20.10.2020 से 2.11.2020 तक हर बुधवार और शनिवार को दिल्ली जंक्शन दोपहर 01.45 बजे चल करके अगले दिन सुबह 08.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 04029 मुजफ्फरपुर-दिल्ली जंक्शन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 22.10.2020 से 29.11.2020 को हर गुरुवार और रविवार को मुजफ्फरपुर से शाम 04.15 बजे चल करके अगले दिन सुबह 10.30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. एसी और सामान्य के डिब्बों वाली 04030/04029 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
04410 नई दिल्ली-पटना सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 23.10.2020 से 29.11.2020 तक नई दिल्ली से दोपहर 02.55 बजे चल करके अगले दिन सुबह 09.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी 04409 पटना- नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 24.10.2020 से 30.11.2020 तक पटना जंक्शन से दोपहर 12.00 बजे चल करके अगले दिन सुबह 05.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 84414/84413 नई दिल्ली - पटना-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रास्ते में कानपुर, इलाहाबाद, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

दिल्ली जंक्शन -सहरसा-दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
04412 दिल्ली जं-सहरसा सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. 25.10.2020 से 29.11.2020 तक हर बुधवार और शनिवार को दिल्ली जंक्शन से रात 11.00 बजे चल कर अगले दिन शाम 07.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04411 सहरसा-दिल्ली जंक्शन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 26.10.2020 से 30.11.2020 तक हर गुरुवार और सोमवार को सहरसा से रात 09.15 बजे चल करके अगले दिन शाम 07.20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. 04412/04411 दिल्ली जंक्शन -सहरसा द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी और खगडिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

अमृतसर-सहरसा-अमृतसर सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
04624 अमृतसर-सहरसा सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन चलेगी. 21.10.2019, 28.11.2020 तक अमृतसर से सुबह 05.45 बजे चल करके दूसरे दिन सुबह 09.10 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04623 सहरसा-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 22.10.2020 से 29.11.2020 तक सहरसा से दोपहर 02.30 बजे चल अगले दिन शाम 07.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी. एसी स्लीपर और ग्यारह सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04624/04623 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस रास्ते में जालंधर सिटी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, और बरौनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

SBI त्योहारी सीजन में लाया जबर्दस्त ऑफर, घर खरीदने वालों की होगी चांदी

दिल्ली जंक्शन-देहरादून-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल
04041 दिल्ली जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.10.2020 से 30.11.2020 तक दिल्ली से रात 10.25 बजे चल करके अगले दिन सुबह 08.25 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में 04042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.10.2020 से 01.12.2020 तक देहरादून से रात 09.20 बजे चल करके अगले दिन सवेरे 07.25 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04041/04042 दिल्ली जंक्शन-देहरादून-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल रास्ते में दिल्ली शाहदरा, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, गढमुक्तेशर, गजरौला, मंडी धनौरा, चांद सियाऊ, हलदौर, बिजनौर, मुजम्मपुर नारायण, नजीबाबाद, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार, रायवाला और डोइवालां स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Zee News Hindi

#Hashtags