News24

885k Followers

व्यापारी ने 9 लाख रुपए में खरीदा ये जादुई बल्ब, जब पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश

07 Dec 2020.6:11 PM

नई दिल्ली: हाल ही मेरठ में एक डॉक्टर को अलादीन का चिराग बेचकर ढाई करोड़ की ठगी की घटना सामने आई थी। इस घटना की देशभर में चर्चा थी कि दिल्ली के व्यापारी को ठगों ने करामाती बल्ब के नाम पर 9 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने व्यापारी को झांसे में ले लिया कि इस बल्ब के जरिए उसे सोने चांदी जैसी महंगी धातुओं की प्राप्ति होगी और उसके घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आएगी। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और व्यापारी ठग लिया गया।

इस तरह लिया विश्वास में

सुंदरनगर, थाना निजामुद्दीन, नई दिल्ली के नितेश मल्होत्रा ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि दिल्ली में उनके मित्र को लखीमपुर से करामाती बल्ब के संबंध में फोन आया, जिस पर विश्वास करके वह करामाती बल्ब खरीदने दो दिन पहले लखीमपुर आए थे।

यहां वे तीन व्यक्तियों से मिले जिन्होंने बताया कि उनके पास करामाती बल्ब है और इसकी कीमत नौ लाख रुपये है।

आरोपियों ने विशेष मैग्नेट के जरिए बल्ब को तरह तरह से जलाकर दिखाया, जिससे कारोबारी का विश्वास बल्ब के करामाती होने पर हो गया। इसके बाद ठग बल्ब को 9 लाख रुपये में बेचकर फरार हो गए। व्यापारी कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने कारोबार में नुकसान का सामना कर रहा था और आसानी से पैसा कमाना चाहता था।

नितेश ने बल्ब को कीमत अदा करके खरीद लिया। बाद में उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। तब वे शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। कोतवाली सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू की। एसपी विजय ढुल ने घटना के राजफाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया। रविवार को कोतवाली सदर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं।

उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर में जालसाजों ने करामाती बल्ब के नाम पर दिल्ली के एक व्यापारी से नौ लाख रुपये ठग लिए। मामले में शिकायत मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से ठगी की मोटी रकम व एक लाल रंग का बल्‍ब बरामद किया गया है।

इन ठगों के कब्जे से ठगी गई धनराशि आठ लाख 87 हजार रुपये बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में छुटकन खां उर्फ छोटे निवासी मिर्जागंज थाना निघासन, मासूम निवासी लखनियापुर थाना निघासन व इरफान निवासी मिर्जागंज थाना निघासन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शातिर ठग हैं, जिनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: News24 Hindi

#Hashtags