Dausa news post

@vinitap2513181209679

03 Apr 2021.1:37 PM

9.7k Views

#अनुराग सेवा संस्थान ने किया सम्मान#

@लालसोट अनुराग सेवा संस्थान लालसोट द्वारा संस्थान के साहित्य सम्मान संयोजक हिन्दी व ब्रज भाषा के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ अंजीव अंजुम का सम्मान किया गया .
डॉक्टर अंजुम को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की दिल्ली लाइब्रेरी द्वारा वर्ष 2019 के बाल साहित्य श्री सम्मान के लिए चयन किया गया है . इसके अंतर्गत डॉक्टर अंजीव को एक लाख पचास हजार की राशि पुरस्कार में प्रदान की जाएगी. यह पुरस्कार उनके द्वारा रचित समग्र बाल साहित्य लेखन और बाल साहित्य में विशिष्ट योगदान पर दिया जाएगा. हिंदी और ब्रज भाषा की अनेक विधाओं में रचना करने वाले डॉक्टर अंजीव की अब तक 152 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी इनमें से 88 पुस्तकें बाल साहित्य में बाल कहानी, बाल कविता, चित्र कथा, बाल उपन्यास , बाल नाटक , बाल यात्रा वृतांत और बाल साहित्य समीक्षा के संदर्भ में रची गई है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा वर्ष 2012 का मरुधर मृदुल युवा पुरस्कार भी अंजीव को मिल चुका है . वर्तमान में डा अंजीव ब्रज भाषा अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका ब्रज शतदल सहित कई साहित्यिक पत्रिकाओं के सहयोगी संपादक भी हैं.
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक कैलाश तिवाड़ी, अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, सचिव श्याम सुंदर शर्मा , पार्षद लक्ष्मी नारायण भारद्वाज , राजेंद्र डोब, राकेश सेडूलाई, एडवोकेट संजीव जोशी, संतोष रिवाली , गिरधारी नानेटा, मनोज भट्ट, दीपक बोहरा, रामराज मीणा, राजेश जिंद, गोविंद बगड़ी , राधा मोहन मिश्रा , डाॅ संजीव रावत जगदीश चौधरी , मुकेश डोब, अभिनव जैमिनि, उत्कर्ष रावत, सियाराम शर्मा सहित संस्थान के कई सदस्य उपस्थित रहे
Disclaimer

Disclaimer

This content has been published by the user directly on Dailyhunt, an intermediary platform. Dailyhunt has neither reviewed nor has knowledge of such content. Publisher: Dausa news post