24 Live News Up

37k Followers

उत्तर प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में नए सत्र के लिए आवेदन 28 फरवरी से प्रारंभ।

06 Mar 2021.1:00 PM

अश्वनी पांडेय

जनाभास, अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के कुलसचिव डॉ पी के सिंह ने अवगत कराया कि प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए UPCATET- 2021 के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 28 फरवरी से प्रारंभ हो गई है। सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा चारों कृषि विश्वविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में नए शैक्षिक वर्ष 2021 - 2022 के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी में प्रवेश हेतु उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2021 यूपी कैटेट- 2021 नामक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है ।

सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश उक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से (आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर ,सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ तथा बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा) दिए जाएंगे विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 28 फरवरी से 15 अप्रैल 2021 ,ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2021, आवेदन पत्र संशोधन की तिथि 17 से 20 अप्रैल 2021, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 1 जून 2021 ,प्रवेश परीक्षा तिथियां 16 व 17 जून 2021, परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 30 जून तथा परीक्षा केंद्र का शहर मेरठ, कानपुर, अयोध्या ,बांदा, वाराणसी, लखनऊ ,आगरा ,बरेली होगा। स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली दिनांक 16 जून 2021 ,मास्टर एवं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली दिनांक 17 जून 2021 तथा एम बी ए की प्रवेश परीक्षा द्वितीय पाली दिनांक 17 जून 2021 को अपराहन 3:00 से 5:00 तक संपन्न होगी । सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए शुल्क रुपया 1250/- तथा एससी - एसटी के लिए रुपया 1050/- होगा। इसकी विस्तृत जानकारी www.upcatetadmissions.org वेबसाइट से प्राप्त करें।



Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: 24 Live News Up

#Hashtags