OneIndia

2.9M Followers

कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा हकीकत में दोगुना, संख्या बताई गई है कम: विश्व स्वास्थ्य संगठन

22 May 2021.06:27 AM

नई दिल्ली, 22 मई: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार (21 मई) को अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 2020 में दुनियाभर में कोरोना वायरस से कम से कम 3 मिलियन यानी 30 लाख से अधिक मौते हुई हैं। अधिकारिक तौर पर मृतकों के 18 लाख के आंकड़े से लगभग दोगुनी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि 2020 में दुनियाभर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ही कम बताया गया है। हमारी रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में कोविड-19 से 30 लाख लोगों की मौत हुई थी और आंकड़ा सिर्फ 18 लाख का था। इसलिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या कम' बताई गई है। डब्ल्यूएचओ ने विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट में कहा है कि 31 दिसंबर 2020 तक विश्वभर में 08 करोड़ 20 लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमित हुए थे।


यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें

डब्ल्यूएचओ ने विश्व स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट 2021 में में ये भी कहा है कि कोविड-19 के कारण आधिकारिक मृत्युडेटा अब तक लगभग 3.4 मिलियन है, वास्तविक संख्या कम से कम 6-8 मिलियन हो सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'डब्ल्यूएचओ को कोरोना मृतकों की ताजा संख्या 33 लाख बताई गई है। 2020 के लिए लगाए गए अनुमान के हिसाब से देखा जाए तो कोविड से हुईं मौतों की संख्या कम बताई गई है।'

डब्ल्यूएचओ की डेटा और एनालिटिक्स सहायक महानिदेशक समीरा अस्मा ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा, "मौतों का यह आंकड़ा वास्तव में दो से तीन गुना अधिक होगी। इसलिए मुझे लगता है कि सुरक्षित रूप से लगभग 6 से 8 मिलियन मौतों का अनुमान सावधानी से लगाया जा सकता है।"

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्‍टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने कहा, विश्वभर में 160 मिलियन से अधिक कोविड-19 मामलों की पुष्टि की गई थी और 3.3 मिलियन मौतों की सूचना डब्ल्यूएचओ को दी गई थी। फिर भी ये संख्या केवल एक आंशिक तस्वीर है, क्योंकि कई देश मौतों के आंकड़े को सटीक रूप से मापने और रिपोर्ट करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए कई मौतें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोविड-19 की वजह से हुई हैं।

''व्हाइट फंगस'' को लेकर डॉक्टरों की ओर से सामने आई अहम जानकारी, बताया कितना खतरनाक है ये फंगस

उन्होंने कहा, "महामारी से सबसे बड़ा सबक इस समय हमारे लिए विश्वसनीय, कार्रवाई योग्य और अलग-अलग डेटा का महत्व है। इसके लिए सरकारों, स्वास्थ्य मंत्रालयों, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालयों और रजिस्ट्रार जनरलों के बीच सहयोग के माध्यम से देश को सटीक डेटा बनाने की आवश्यकता है।"

source: oneindia.com

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: OneIndia Hindi

#Hashtags