प्रभात खबर

1.5M Followers

Coronavirus India News Updates : उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से 7 लोगों की मौत, यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया आंशिक कोरोना कर्फ्यू

22 May 2021.07:19 AM

 Coronavirus in India LIVE Updates

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से 7 लोगों की मौत

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मई तक म्यूकोर्माइकोसिस यानि ब्लैक फंगस से 7 लोगों की मौत हो गई है.

कर्नाटक में कोरोना के 31,183 नए मामले

कर्नाटक में आज 31,183 नए कोरोना मामले सामने आए है.


यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें

वहीं, 61,766 रिकवरी और 451 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, कुल मामले 23,98,925, कुल रिकवरी 18,91,042, कुल मुत्यु 24,658 और सक्रिय मामले 4,83,204 दर्ज हुई हैं.

यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया आंशिक कोरोना कर्फ्यू

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 मई सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना वायरस कर्फ्यू बढ़ा दिया है. टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों, चिकित्सा कार्य जैसी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

पुडुचेरी में 30 मौतें

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,445 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 2,011 ठीक हुए और 30 मौतें हुई हैं. जबकि, कुल मामले 94,612, कुल रिकवरी 75,947, कुल मुत्यु 1325 और सक्रिय मामले 17,340 हुए है.

सीएम योगी बोले- हमारा प्रयास है, 30 मई तक कोरोना नियंत्रण में आ जाए और जून में हम वैक्सीन में तेजी लाएंगे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक 1,62,00,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई है. बहुत से लोग वैक्सीन को भाजपा और नरेंद्र मोदी का बताते थे. आज वहीं लोग कह रहे हैं कि वैक्सीन निशुल्क दिया जाना चाहिए. हमारा प्रयास है कि 30 मई तक कोरोना नियंत्रण में आ जाए और जून में हम वैक्सीन में तेजी लाएंगे.

पिछले 20 दिनों में सक्रिय मामलों में 6 फीसदी से ज्यादा की आयी कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 दिनों से देश में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि 3 मई को देश में 17.13 प्रतिशत सक्रिय मामले थे, अब यह 11.12 प्रतिशत हो गया है. रिकवरी रेट भी 87.76 प्रतिशत हो चुकी है. देश में 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,260 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,260 नए मामले सामने आए है. वहीं, 6,453 रिकवरी और 182 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. जबकि, कुल मामले 14,15,219, कुल रिकवरी- 13,60,898, कुल मुत्यु 23,013 और सक्रिय मामले 31,308 दर्ज हुए है.

देश में ब्‍लैक फंगस के 8848 मामले, गुजरात में सबसे ज्यादा मरीज

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने ट्वीट किया है कि देश विभिन्न राज्यों में म्यूकोर्मिकोसिस के मामलों की बढ़ती संख्या की विस्तृत समीक्षा के बाद आज सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23680 अतिरिक्त शीशियां आवंटित करने का काम किया गया है. आवंटन कुल रोगियों की संख्या के आधार पर किया गया है जो देश भर में लगभग 8848 है. सरकार की ओर से बताया गया कि देश के करीब 23 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ब्‍लैक फंगस के मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्‍यादा 2281 मामले अकेले गुजरात से हैं. हालांकि इसके बाद महाराष्‍ट्र 2000, आंध्र प्रदेश 910, मध्‍य प्रदेश 720, राजस्‍थान 700 और कर्नाटक 500 हैं.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देशभर में 420 डॉक्टरों की मौत हुई है. यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से जारी आंकड़ों से सामने आई है. दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 100 डॉक्टरों की मौत हुई है.

कोलकाता में 'ब्लैक फंगस' से एक महिला की मौत

कोलकाता स्थित एक अस्पताल में 32 वर्षीय एक महिला की म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कारण मौत हो गई.

कानपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी पर रासुका लगाया गया

रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में एक माह पहले गिरफ्तार सचिन कुमार पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है.

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,57,299 नए कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,57,299 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि 4,194 मरीजों की मौत हुई है.

यूपी में ब्लैक फंगस का कहर

यूपी की राजधानी लखनऊ में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां के KGMU में 96 मरीज भर्ती हैं.

कोरोना नियमों का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सब्ज़ी मंडी में लोग आज सुबह कोरोना नियमों का उल्लंघन करते नजर आये.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से और 172 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 172 मरीजों की मौत हो गई तथा 7,735 नये मामले सामने आये.

मृतकों की संख्या 'बहुत कम' बताई गई: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 2020 में दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से कम से कम 30 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान है, जो मृतकों के 18 लाख के आधिकारिक आंकड़े से लगभग दोगुनी अधिक है.

बिहार में कोरोना वायरस से 98 लोगों की मौत

बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 98 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 4339 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5154 मामले सामने आये ​जिसके बाद प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6.81 लाख हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 6.17 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 49,311 मरीज़ उपचाराधीन हैं.

गुजरात में कोरोना संक्रमण के 4,251 नये मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,251 नये मामले सामने आये और 65 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,80,71 और मृतक संख्या बढ़कर 9,469 हो गई.

छत्तीसगढ़ में 4943 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4943 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,41,366 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 1414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 159 और लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शुक्रवार को 159 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर14,054 हो गयी.

झारखंड में कोरोना वायरस से 60 और मौतें

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतक कुल संख्या 4714 पहुंच गई है जबकि कोरोना संक्रमण के 2056 नये मरीज सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 324884 हो गयी.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,384 नए मामले

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,384 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,57,119 तक पहुंच गयी.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 3626 नये मामले

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3626 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 70 लोगों की मौत हुई है.

दो महीने में पहली बार अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या, भर्ती होने वालों से अधिक

दिल्ली में बीते करीब दो महीने में पहली बार,दैनिक आधार पर संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों से अधिक रही.

Coronavirus In Jharkhand : 15 दिनों में 15 की हो गयी मौत, झारखंड के इस पंचायत में लोग अस्पताल के बजाय झोला छाप डॉक्टरों से ही कराते हैं इलाज

1300 से अधिक बैंक कर्मचारियों की कोरोना के कारण मौत

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के अनुसार देश में अबतक 1300 से अधिक बैंक कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई हैं और कई कर्मचारी संक्रमित हुए हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,225 नये मामले

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6255 नये मामले सामने आये हैं वहीं इस घातक संक्रमण से और 129 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 7475 पहुंच गई.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Prabhat Khabar

#Hashtags