News Bhartwarsh

@newsbhartwarsh

11 Jun 2021.3:07 PM

6.1k Views
Patna, Bihar, India

टीचर्स ऑफ बिहार संयुक्त राष्ट्र (UN) की पहल "वेरीफाइड" के समर्थन में शनिवार को फेसबुक पेज पर आयोजित करेगी एक्सक्लूसिव कार्यक्रम "लेट्स टॉक"

टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा शनिवार को आयोजित होने वाली एक्सक्लूसिव कार्यक्रम "लेट्स टॉक" में शामिल होंगे चिकित्सा क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञ एवं मीडिया टीम के प्रतिनिधि।

वैश्विक महामारी कोरोना से जहां एक ओर पूरा विश्व त्रस्त है। जिसके कारण जन जीवन प्रभावित है। इस त्रासदी से उबड़ने में स्वास्थ्य विभाग को अनेकानेक कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन कठिन चुनौतियों में सबसे खास चुनौती है लोगों तक सही जानकारी को संप्रेषित करना। लोग जागरूक हो इसके लिए विभाग अपने स्तर से प्रयत्नशील हैं ही साथ ही इस त्रासदी से उबड़ने के लिए जन जागरूकता फैलाने में बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार भी कदम से कदम मिलाकर चल रही है। टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार के द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनेकानेक कार्यक्रम पूर्व से ही आयोजित किए जा रहें है।
टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने कहा कि उसी जागरूकता की कड़ी में आने वाले शनिवार 12 जून को टीचर्स ऑफ बिहार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज पर 11 बजे पूर्वाह्न से 01:30 अपराह्न तक संयुक्त राष्ट्र (UN) की पहल "वेरीफाइड" के समर्थन में एक्सक्लूसिव कार्यक्रम "लेट्स टॉक" का आयोजन कर रही है।
मीडिया टीम लीडर राकेश कुमार ने कहा कि इस एक्सक्लूसिव कार्यक्रम "लेट्स टॉक" का संचालन टीम टीचर्स ऑफ बिहार की मॉडरेटर भागलपुर की शिक्षिका नम्रता मिश्रा एवं खुशबू कुमारी के द्वारा किया जाएगा।
टीम के प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि इस एक्सक्लूसिव कार्यक्रम "लेट्स टॉक" में मुख्य अतिथि के रुप में डॉo मधु गुप्ता स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद चंडीगढ़, डॉo प्रज्ञा कुमार एडिशनल प्रोफेसर एम्स पटना, डॉo अर्चना सिन्हा एसोसिएट प्रोफेसर आईजीआईएमएस पटना, डॉo सेतु सिंहा असिस्टेन्ट प्रोफेसर आईजीआईएमएस पटना एवं पीयूष त्रिपाठी एडिटर टाइम्स ऑफ इण्डिया शामिल होकर लोगों के बीच कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़े मिथकों एवं भ्रामक सूचनाओं का पर्दाफाश करेंगे। वहीं जमीन से जुड़े प्रख्यात विशेषज्ञों, चिकित्सकों एवं जर्नलिस्ट के साथ कोविड-19 की समस्याओं को लेकर अतिथियों के द्वारा विस्तृत चर्चा एवं कोविड-19 के संक्रमण काल में मीडिया की भूमिका सहित कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित हर जानकारी और आने वाली चुनौतियों पर दर्शकों के सवालों का सीधा जवाब भी दिया जाएगा। एक्सक्लूसिव कार्यक्रम "लेट्स टॉक" का संचालन तकनीकी टीम के लीडर शिवेंद्र सुमन के सहयोग किया जा रहा है
टीम के प्रवक्ता रंजेश सिंह ने लोगों से अपील किया है कि टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा शनिवार को 11 बजे पूर्वाह्न से संयुक्त राष्ट्र की पहल "वेरीफाइड" के समर्थन में आयोजित इस एक्सक्लूसिव कार्यक्रम "लेट्सB टॉक" में बिहार के सभी बच्चे शिक्षक एवं अभिभावक अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ उठावे।
उक्त जानकारी टीम टीचर्स ऑफ बिहार के प्रवक्ता रंजेश सिंह ने दी।
Disclaimer

Disclaimer

This content has been published by the user directly on Dailyhunt, an intermediary platform. Dailyhunt has neither reviewed nor has knowledge of such content. Publisher: News Bhartwarsh