जनाभास समाचार व न्यूज़ पोर्टल

@janabhasnews

01 Jul 2021.10:40 PM

6.3k Views

डॉक्टर्स डे पर कृषि विश्वविद्यालय में हुआ निशुल्क रक्त जांच

◆ कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टर्स के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि

शुभम सोमवंशी
जनाभास, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज ,अयोध्या में महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान हेतु कृषि विश्वविद्यालय में निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 1 जुलाई 2021 को कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में परिसर में स्थित चिकित्सालय द्वारा *राष्ट्रीय* *डॉक्टर्स डे* के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विशेष रूप से महिलाओं हेतु नि:शुल्क *रक्त जांच हेतु शिविर* का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर बोलते हुए कहा कि भारत में 1 जुलाई के दिन नेशनल डॉक्टर्स डे के रुप मे मनाए जाने का कारण डाक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करने के लिए है । जिनको हमारे देश में इंसान के रुप में भगवान की तरह देखा जाता है । महामारी के दौरान डाक्टर द्वारा लोगों की निस्वार्थ दिन रात सेवा में लगे डॉक्टर को सलाम है। इस महामारी में जिस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा की, जिससे खुद कई डॉक्टर कोरोना से
संक्रमित होकर अपनी जान गवा बैठे, जिन्हें दिल से श्रद्धांजलि अर्पित है।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को परिसर चिकित्सालय की इंचार्ज डॉ नमिता जोशी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके स्वास्थ संबंधित जानकारी दी । तथा डॉ साधना सिंह खाद्य विज्ञान एवं पोषण विभाग की अध्यक्षा ने गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषण ग्रसित बच्चे- महिलाओं के खानपान पर विशेष जानकारी दी।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने निर्देश दिया कि विश्व विद्यालय में कार्यरत महिला श्रमिकों की जांच कर पौष्टिक आहार एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य वर्धक दवाएं उपलब्ध कराई जाए ।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर महामारी के दौरान डॉक्टरों के निधन हो जाने पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर आर के जोशी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी नियोगी, डॉ सुबोध सचान, डॉ एस पी सिंह , डॉ आभा सिंह, डाँ रुमा देवी,डॉ सुमन मौर्य ,डाँ विभा परिहार, तथा सुधीर सिंह, रणवीर सिंह राणा प्रताप भूषण, राम मनोहर, अनीता आदि उपस्थित थे।
Disclaimer

Disclaimer

This content has been published by the user directly on Dailyhunt, an intermediary platform. Dailyhunt has neither reviewed nor has knowledge of such content. Publisher: janabhas samachar v nyuj portal