TV9 Bharatvarsh

1.6M Followers

एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष, 30 सितंबर को रिटायर हो जाएंगे RKS भदौरिया

21 Sep 2021.9:34 PM

भारत सरकार ने एयर मार्शल (Air Marshal) वीआर चौधरी को अगले वायुसेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है. अभी वो वायुसेना के वाइस चीफ प्रमुख हैं. वहीं मौजूदा एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को अपनी सेवा से रिटायर हो रहे हैं.

एयर मार्शल वीआर चौधरी 1 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे.

एयर मार्शल विवेक चौधरी को सैन्य पुरस्कार 'अति विशिष्ठ सेवा मेडल' देकर सम्मानित किया जा चुका है. यह पुरस्कार 'उत्तम युद्ध सेवा मेडल' के बराबर है. वेस्टर्न एयर कमांड के चीफ के तौर पर एयर मार्शल विवेक चौधरी की पोस्टिंग ऐसे समय पर हुई थी. जब पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच सीमा पर काफी विवाद बढ़ गया था. साथ ही पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

फ्रंटलाइन फाइटर बेस की भी संभाली कमान

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी को इस साल जून में एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के स्थान पर भारतीय वायु सेना का उप प्रमुख नियुक्त किया गया था. इससे पहले उन्होंने IAF के पश्चिमी वायु कमान (WAC) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य किया, जो संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के विभिन्न अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की देखभाल करता है.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू धारा में शामिल किया गया था.38 वर्षों के विशिष्ट करियर में अधिकारी ने भारतीय वायुसेना की सूची में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं. उन्हें मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग 29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों पर परिचालन उड़ान सहित 3,800 घंटे से अधिक का उड़ान का अनुभव है. एयर मार्शल चौधरी ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वह एक फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर थे और उन्होंने फ्रंटलाइन फाइटर बेस की भी कमान संभाली थी.

21 सितंबर: ब्रिटेन के रवैये पर भारत का एक्शन! महंत की मौत मामले में SIT गठित, IPL का रोमांच.. पढ़ें 5 बड़ी खबरें

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: TV9 Bharatvarsh

#Hashtags