BuzinessBytes

21k Followers

Mission Shakti-Phase 3.0 – महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धितजन-जागरूकता कार्यक्रम

29 Oct 2021.09:11 AM

‘‘मिशन शक्ति-फेज 3.0’’ ( Mission Shakti-Phase 3.0) के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) एवं श्री रामस्वरुप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा महिला सुरक्षा की जागरुकता के उद्देश्य से एक कार्यक्रम ’’ कम्युनिटी इंगेजमेंट इनिशिएटिव ऑफ़ डब्ल्यूसीएसओ (1090)” आयोजन श्री रामस्वरुप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एस.आर.एम.यू.के प्रंागण में आयोजित इस ’’ कम्युनिटी इंगेजमेंट इनिशिएटिव ” कार्यक्रम में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) की अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीति द्विवेदी व पुलिस उपाधीक्षक सुश्री मोनिका यादव द्वारा 1090 की कार्यप्रणाली के बारे में लघु फिल्मों के माध्यम से तथा 1090 की टीम द्वारा नुक्कड़-नाटक के प्रस्तुतीकरण से उपस्थित जनसमूह के साथ सीधे संवाद कर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती नीरा रावत (आई.पी.एस.), अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा अपने उद्बोधन में महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं तथा 1090 द्वारा संचालित ऑनलाइन जन-जागरुकता कैम्पेन-’’#HumForHer’’ व “#FarqPadtaHai ” के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में एस.आर.एम. यूनिवर्सिटी की प्रोकुलपति इंजी. पूजा अग्रवाल व उपकुलपति प्रो0 ए0के0 सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उ0प्र0 सरकार के इस महाअभियान एवं महिला सुरक्षा हेतु उनकी संस्था द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।


मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण की दिशा में उ0प्र0 पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों व 1090 की कार्यप्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा सभी छात्रों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। भाग्य श्री से छात्रों द्वारा कई रोचक प्रश्न पूछे गये, एक छात्र द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब में उन्होने ’’मैने प्यार किया’’ फिल्म का गाना ’ आते जाते हंसते गाते…….गाने को गुनगुना कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) के अधिकारीगण श्री रवि शंकर छबि पुलिस उपमहानिरीक्षक, श्री राघवेन्द्र द्विवेदी राज्य रेडियो अधिकारी सेफ सिटी परियोजना, श्री वीरेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक/स्टॉफ ऑफीसरएवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण तथा एस.आर.एम. यूनिवर्सिटी की डा. वीना सिंह, डा0 गुरदीप व अन्य प्राध्यापक/शिक्षक, छात्र/छात्राओं, अभिभवकों, कर्मचारियों सहित लगभग 300 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रसिद्ध आर.जे. राशी द्वारा किया गया।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: BuzinessBytes

#Hashtags