Punjabkesari.com

320k Followers

तेज प्रताप ने लिया तेजस्वी से बड़ा पंगा, उपचुनावों में थामा कांग्रेस का हाथ लेकिन पूरी तरह नहीं छोड़ा RJD का साथ

17 Oct 2021.11:40 AM

बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी से अलग हटकर एक सीट पर कांग्रेस को समर्थन करने की घोषणा कर राजद में हड़कंप मचा दिया है।

तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद की ओर से एक विज्ञप्ति जारी किया। विज्ञप्ति में कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) से कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के अरुण कुमार को समर्थन करने की घोषणा की है।

तेज प्रताप यादव ने एक सीट पर कांग्रेस को समर्थन देने का किया ऐलान

इन दोनों विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होंगे। इस उपचुनाव में महागठबंधन के बड़े घटक राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव मैदान में है। वहीं, तेज प्रताप यादव की इस ताजा घोषणा से राजद में हड़कंप मचना स्वाभाविक है। तेज प्रताप राजद के प्रदेश नेतृत्व से लगातार नाराज चल रहे हैं। बिहार उपचुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बड़ा पंगा ले लिया है। बता दें कि पिछले दिनों अतिरेक कुमार के पिता और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार तेज प्रताप से मिले थे और अपने उम्मीदवार बेटे के लिए उनका समर्थन मांगा था।

तारापुर सीट से RJD प्रत्याशी का समर्थन करेंगे तेज प्रताप

बताते चलें कि कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार को समर्थन देने का ऐलान करने के साथ ही तेज प्रताप ने यह घोषणा भी की है कि तारापुर विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। तेज प्रताप यादव ने कहा -"कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए छात्र जनशक्ति परिषद ने कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार और तारापुर से आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुमार को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: PunjabKesari.com

#Hashtags