Asianet news हिंदी

302k Followers

लौट आया बचपन का फोन, Nokia 6310 ने 15 साल बाद की वापसी, देखें फीचर और कीमत

17 Oct 2021.4:00 PM

टेक डेस्क । कई बार पुरानी चीजों को देखकर अनायास ही हम अतीत की सुखद यादों में खो जाते हैं। वहीं उस आयटम की उपयोगिता भी महसूस करते हैं। वहीं यदि आप पुराने नोकिया फोन को बेहतर मानते थे, तो अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं हैं।

फ़िनिश नाम की कंपनी Nokia 6310 को नए डिज़ाइन के साथ लेकर आ रही है। कैसे होंगे इस फोन के फीचर, कितनी होगी कीमत, देखें पूरी जानकारी...

Nokia 6310 पहली बार 2001 में लॉन्च किया गया
नोकिया 6310 को पहली बार साल 2001 में लॉन्च किया गया था, एक साल बाद इसका अपडेटेट वर्जन 6310i लॉन्च किया गया था। नोकिया ने साल 2005 में 6310 फोन मॉडल को बनाना बंद कर दिया था। वहीं कंपनी ने इसकी 20वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए क्लासिक फोन 6310 का एक नया वेरियंट पेश किया है।

दुनियाभर में कहा जाता था मोबाइल 'ब्रिक'
नोकिया 6310 बीते 15 सालों से बाजार से गायब है, हालांकि ये फोन आज भी कई दुकानदारों के पास रिचार्ज करने के लिए दिखाई दे जाता है। इसकी सर्विस इतनी जबरदस्त है कि बड़े- बुजुर्गों को इसके टूटने फूटने का डर भी नहीं होता है। इसकी मजबूती की वजह से इसे दुनियाभर में मोबाइल 'ब्रिक' कहा जाता था।

लांग लाइफ बैटरी
वहीं एक बार चार्ज करने पर ये फोन 3 से चार दिन चार्जिंग नहीं मांगता। नोकिया 6310 और 3310 को इन्हीं कारणों की वजह से बैकअप फोन के तरह उपयोग में लााया जा रहा है। एक समय पूरी दुनिया में इस मोबाइल की बड़ी डिमांड थी।

नए नोकिया 6310 की फीचर और कीमत
न्यू नोकिया 6310 दुनिया के कुछ बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है, इसमें 320x240 पिक्सेल डेफिनिशन, बेहतर रिडेबिलिटी के साथ एक बड़ा कर्व्ड कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक कैमरा भी दिया गया है, ये फोन तीन कलर ऑप्शन में बााजर में उतारा गया है।

मोबाइल फोन में मिलता है आईकॉनिक 'स्नेक' गेम
नोकिया का ये फोन अमेजन पर 3949 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 2.8" Screen, की दी गई है। इसमें वायरलैस रेडियो की सुविधा दी गई है। नोकिया 6310 एडवांस्ड एक्सेसिबिलिटी, ऑप्टिमाइज्ड एर्गोनॉमिक्स है। न्यू नोकिया 6310 फोन में 'स्नेक' गेम खेला जा सकता है।

इसमें एक बार चार्ज करने पर सीमित उपयोग पर 10 दिन तक मोबाइल को ऑपरेट किया जा सकता है। न्यू नोकिया 6310 के साथ आप निश्चिंत होकर लंबा सफर कर सकते हैं। वहीं इस मोबाइल पर रेडियों के जरिए गानों का आनंद भी ल सकते हैं।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Asianet News Hindi