News18

4.8M Followers

रूस का 'एलीगेटर' अमेरिका के अपाचे से ज्यादा घातक क्यों?

01 Dec 2021.11:47 AM

मॉस्को. यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनाव जारी है. रूस ने हाल ही में अपने Ka-52M एलीगेटर हेलिकॉप्टर लॉन्च किया. ये वायुसेना द्वारा संचालित एक ऑल वेदर अटैक हेलीकॉप्टर है.

कामोव डिजाइन ब्यूरो (रूसी हेलीकॉप्टरों का हिस्सा) द्वारा विकसित केए-52, केए-50 हमले हेलीकाप्टर का एक जुड़वां सीट वाला संस्करण है. ये कई मामलों में अमेरिकी सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर से बेहतर है.

अमेरिकी सेना ने दुनिया के सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टर AH-64E अपाचे को इजरायल में बनी स्पाइक-एनएलओएस मिसाइल से लैस किया है. इस मिसाइल के लगने के बाद अपाचे की ताकत समुद्री मिशनों में भी काफी बढ़ गई है. पिछले महीने ही अमेरिकी सेना और वायुसेना ने फ्लोरिडा के तट पर AH-64E अपाचे से स्पाइक मिसाइल को फायर करने का टेस्ट किया था. इस दौरान मिसाइल ने समुद्र में 32 किलोमीटर की दूरी पर दुश्मन के एक बोट को एक झटके में ही समुद्र में डुबा दिया.

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: News18 Hindi

#Hashtags