यूपी किरण

291k Followers

इस मामले में पाकिस्तान से सैकड़ों मील पीछे है हिंदुस्तान, जानकर आप भी कहेंगे पीछे ही रहने दो

01 Dec 2021.3:49 PM

हिंदुस्तान और पड़ोसी मुल्क पाक भले ही एक जमीन के दो टुकड़े हों मगर दोनों देशों में जमीन आसमान का फासला है। चाहें बात विकास की हो, अर्थव्यवस्था की हो या फिर टैलेंट की, हिंदुस्तान के आगे पाकिस्तान का कोई स्थान नहीं है।

पिछले दिनों हिंदुस्तान के पराग अग्रवाल को ट्विटर के सीईओ के रूप में चुना गया है। इसके बाद से ही लोग विश्व की दिग्गज कंपनियों के सुपरबॉस के रूप में हिंदुस्तानी प्रतिभाओं का लोहा मान रहे हों फिर चाहें वह गूगल हो या माइक्रोसॉफ्ट।

एक तरफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदुस्तान को सुंदर पिचाई, पराग अग्रवाल और सत्य नडेला जैसे लोगों की वजह से जाना जाता है। तो वहीं पाकिस्तान की पहचान एक ऐसे राष्ट्र के रूप में होती है जो आतंकवाद और दहशतगर्दों को पनाह देता है।

पाकिस्तान के भी कुछ चेहरे विश्व में जाने जाते हैं मगर ये न ही युवा हैं और न ही प्रतिभावान। बल्कि इनमें उन मोस्ट वांटेड आतंकवादियों का नाम दर्ज है जिन्हें यूएसए, ब्रिटेन तथा हिंदुस्तान जैसे मुस्तों में तो आतंकवादी माना जाता है मगर पाकिस्तान में ये आजाद घूमते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान आतंकियों गतिविधियों में सबसे आगे है।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: UP Kiran

#Hashtags