Only My Health

78k Followers

खुजली का घरेलू इलाज करें एलोवेरा से, जानें इसके इस्तेमाल के 5 तरीके

28 Jan 2022.6:35 PM

खुजली की समस्या कई कारणों से हो सकती है, अगर आप साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं तो खुजली की समस्या हो सकती है या फिर आप किसी तरह के संक्रमण का शिकार हैं तो भी आपको खुजली कि समस्या हो सकती है।

खुजली होने पर स्किन में रेडनेस, दाने या रैशेज भी हो सकते हैं इसलिए इस समस्या का इलाज जरूरी है। खुजली की समस्या को दूर करने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा को आप इंग्रेडिएंट्स के साथ मिक्स करके खुजली की समस्या से निजात पा सकते हैं। इस लेख में हम खुजली की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा को इस्तेमाल करने के तरीके पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

image source:hearstepp.com

1. खुजली की समस्या दूर करे एलोवेरा (Aloevera cures itching)

को दूर करने के लिए एलोवेरा फायदेमंद माना जाता है। खुजली होने पर प्रभावित जगह पर आप एलोवेरा लगाएंगे तो काफी आराम मिलेगा। एलोवेरा को खुजली वाली जगह पर सीधे लगा सकते हैं। कोशिश करें कि बाजार वाले एलोवेरा की जगह ताजे पत्ते से पल्प निकालकर लगाएं। बाजार में मिलने वाले एलोवेरा में कई कैमिकल होते हैं जिससे स्किन को नुकसान हो सकता है। आप एलोवेरा के साथ बेकिंग सोडा भी म‍िला सकते हैं, खुजली की समस्‍या दूर करने के ल‍िए बेक‍िंग सोडा फायदेमंद माना जाता है वहीं कुछ लोग एलोवेरा के साथ नींबू का रस भी म‍िलाते हैं पर अगर आपको नींबू से एलर्जी है तो उसका प्रयोग न करें।

2. एलोवेरा और तुलसी (Aloevera and tulsi)

आप एलोवेरा और तुलसी के मिश्रण से भी खुजली की समस्या दूर कर सकते हैं। तुलसी को पीसकर एलोवेरा जेल में मिक्स करें और स्किन में रैशेज, खुजली या रेडनेस वाले एरिया में एप्लाई करें। 20 मीनट तक मिश्रण को लगे रहने दें फिर त्वचा को साफ पानी से वॉश कर लें। खुजली की समस्या को दूर करने के लिए आप इस मिश्रण में मुल्तानी मिट्टी भी मिला सकते हैं। आप तुलसी के साथ हल्‍दी को भी म‍िक्‍स कर सकते हैं।

3. एलोवेरा और नीम (Aloevera and neem)

image source:hearstepp.com

आप एलोवेरा को नीम के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन में खुजली की समस्या को दूर करने के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि दोनों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। आप नीम के पत्ते को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करके त्वचा पर लगा सकते हैं। इस उपाय से खुजली की समस्या दूर हो जाएगी। आप नीम पाउडर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं पर उसमें कैम‍िकल नहीं मौजूद होने चाह‍िए।

4. एलोवेरा और ओटमील (Aloevera and oatmeal)

आप एलोवेरा और ओटमील के मिश्रण से भी खुजली कि समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए एक कप गुनगुना पानी लें उसमें पिसा हुआ ओटमील मिलाकर पेस्ट बना लें। अब उस पेस्ट में एलोवेरा के पत्ते से निकला ताजा जेल मिला दें। इस मिश्रण को खुजली वाली जगह पर 30 से 40 मिनट तक लगाकर रखें तो खुजली की समस्या दूर हो जाएगी। ओटमील को भ‍िगोकर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

5. एलोवेरा और चंदन (Aloevera and chandan)

खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए चंदन का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है। आप 2 चम्मच एलोवेरा के ताजे पल्प में चंदन का लेप मिला लें और उसे खुजली वाली जगह एप्लाई करें तो खुजली की समस्या दूर हो जाएगी। आयुर्वेद में चंदन के इस्तेमाल से स्किन के कई रोग दूर किए जाते हैं।

अगर आपको एलोवेरा से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल खुजली को दूर करने के लिए न करें।

main image source:hearstepp.com

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Onlymyhealth Hindi

#Hashtags