KUTUMB JAGARAN NEWS

@kutumbjagran

23 Feb 2022.5:28 PM

7.3k Views
अयोध्या, उत्तर प्रदेश, भारत

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान करना है जरूरी- डॉ बिजेंद्र सिंह, कुलपति।

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूक कार्यक्रम।

कुटुंब जागरण ब्यूरो
अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालयों द्वारा अलग-अलग ,शिक्षकों एवं छात्रों की टोली बनाकर मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन निरंतर आयोजित किया जा रहा है ।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने समस्त टोली को निर्देश एवं अपना संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता को मताधिकार प्रयोग करने हेतु जागरूक करें, 18 वर्ष से अधिक युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाकर वोटिंग हेतु प्रेरित करें, जाति, धर्म, समुदाय, रिश्तेदारी से ऊपर उठकर, भयमुक्त तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से न प्रभावित होकर मतदान करें। साथ ही साथ नोटा बटन के बारे में भी जानकारी देते हुए मतदान में रुचि पैदा करें, जिससे स्वस्थ लोकतंत्र देश का निर्माण किया जा सके।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रभात फेरी करके जनमानस को "छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान", "चुनाव है लोकतंत्र की शान, वोट देकर करो इसका सम्मान" आदि स्लोगनो से मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मत्स्य महाविद्यालय द्वारा ग्राम इसौलीभारी, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा ग्राम जोरियम की महिलाओं, पशुपालन महाविद्यालय द्वारा ग्राम बिरौली एवं कृषि महाविद्यालय द्वारा ग्राम डोभियारा में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र की किशोर- किशोरियों को प्रत्येक मत का देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में कितना महत्व है, को समझाते हुए मतदान करने हेतु जागरूक किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिष्ठाता डॉ वेद प्रकाश, डॉ आर के जोशी, डॉ पी एस प्रमाणिक,डाँ नमिता जोशी तथा डॉ आभा सिंह ,डॉ देवाशीष नियोगी,डाँ सत्यव्रत,डाँ मुकेश, रणधीर सिंह, महेंद्र, डॉ सी पी सिंह,डाँ दिनेश, डॉ सुमित, डाँ ज्योति,डाँ सीताराम, डॉ सुशील कुमार, डाँ सुरेश,डाँ उत्कर्ष त्रिपाठी आदि विशेष रूप से सक्रिय हो कर मतदाता जागरूक कार्यक्रम चला रहे हैं।
Disclaimer

Disclaimer

This content has been published by the user directly on Dailyhunt, an intermediary platform. Dailyhunt has neither reviewed nor has knowledge of such content. Publisher: KUTUMB JAGARAN NEWS