जागरण

2.6M Followers

औरंगाबाद: आईईडी विस्फोट में तीन जख्मी, सहायक कमांडेंट समेत एक गंभीर, नक्सलियों से मुठभेड़ लगातार जारी

26 Feb 2022.10:29 AM

जागरण टीम, औरंगाबाद : मदनपुर थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित पचरूखिया जंगल में शुक्रवार को सर्च आपरेशन के दौरान भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सीरियल आईईडी विस्फोट किया है। नक्सलियों ने करीब छह आईईडी विस्फोट कर कोबरा जवानों को नुकसान पहुंचाया है।

विस्फोट की चपेट में आने से कोबरा के सहायक कमांडेंट वैभव विभोर, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार एवं कोबरा जवान सुमन पांडेय घायल हो गए हैं। इनमें सहायक कमांडेंट एवं जवान सुमन की स्थिति काफी गंभीर है। चिकित्सकों की टीम उनका जंगल में ही इलाज कर रही है।

जवानों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद

घायलों को इलाज के लिए जंगल से निकालने के लिए हेलीकाप्टर की मदद ली जा रही है। घायल सहायक कमांडेंट एवं दोनों सुरक्षाबलों को जंगल से निकालने के लिए कोबरा के अलावा जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ की टीम लगी है। विस्फोट के बाद से कोबरा एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है। नक्सलियों के द्वारा फायरिंग के साथ आइईडी विस्फोट जारी है।

अंधेरा होने से नक्सलियों को घेरने में परेशानी

शाम होने के कारण सुरक्षाबलों को नक्सलियों को घेरने में परेशानी हो रही है। सुरक्षाबलों के द्वारा फायरिंग के साथ ग्रेनेट, मोर्टार एवं पैराबम दागे जा रहे हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सर्च आपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा की गई आइईडी विस्फोट में सहायक कमांडेंट के साथ एक जवान घायल हुआ है। घायलों को इलाज के लिए जंगल से बाहर निकाला जा रहा है। बताया गया कि कोबरा के साथ सीआरपीएफ की टीम नक्सलियों के खिलाफ लंगुराही पचरूखिया के जंगल में सर्च आपरेशन चला रही थी। सर्च आपरेशन के दौरान पचरूखिया जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बानाते हुए आइईडी विस्फोट करना शुरू कर दिया।

स्पेशल डीजी के निर्देश पर सर्च ऑपरेशन तेज

बता दें कि 17 फरवरी को इसी जंगल में सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी नितिन नवीन, सीआरपीएफ के आइजी अमित कुमार, मगध आइजी विनय कुमार समेत अन्य अधिकारी हेलीकाप्टर से पहुंचे थे। नक्सलियों के खिलाफ सैडो अभियान चला रहे कोबरा एवं सीआरपीएफ के अधिकारी एवं सुरक्षाबलों से मिले थे। नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया था। स्पेशल डीजी के निर्देश पर जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन तेज किया गया है।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Dainik Jagran

#Hashtags