Vinod Tatiwal Official

13k Followers

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे, जानिए कैसे होगा आखिरी फैसला

14 Jul 2022.1:21 PM

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पद से इस्तीफा देने के बाद नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुधवार को वोटिंग शुरू हो गई।

पहले राउंड में तमाम संभावनाएं सही साबित हुईं हैं और भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने अन्य दावेदारों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं।

पहले ही राउंड के बाद दो कैंडिडेट ब्रिटिश पीएम पद की होड़ से बाहर हो गए हैं।

पहले राउंड में 88 सांसदों के वोट हासिल किए सुनक ने

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सुनक पहले राउंड की वोटिंग में कंजरवेटिव पार्टी के 358 सांसदों में से 88 की पहली पसंद साबित हुए। उनके बाद वाणिज्य मंत्री पैन्नी मॉर्डेन्ट ने 67 और विदेश मंत्री लिज ट्रूस को 50 सांसदों ने वोट दिए।

सुनक की जगह लेने वाले नदीम होड़ से बाहर

सुनक की जगह वित्त मंत्रालय संभालने वाले नदीम जहावी और पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट पहले ही राउंड में होड़ से बाहर हो गए हैं। दोनों ही नेता अपनी पार्टी के 30-30 सांसदों का अनिवार्य समर्थन हासिल करने में नाकाम साबित हुए।

11 उम्मीदवार थे होड़ में, अब मात्र 6 ही उम्मीदवार

जॉनसन के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए 11 लोगों ने अपना दावा किया था। इनमें से 3 लोग मंगलवार शाम को ही होड़ से बाहर हो गए थे, जिनके दावे को वोटिंग के अनुरूप नहीं पाया गया था। अब पहले राउंड की वोटिंग के बाद 2 और कैंडिडेट बाहर होने से 6 लोग ही बाकी रह गए हैं। सुनक, मॉर्डेन्ट और ट्रूस के अलावा होड़ में बाकी बचने वालों में पूर्व समानता मंत्री कैमी बेदोनॉक , अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन और पार्लियामेंट्री फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन टॉम टूजनधात शामिल हैं।

पहले राउंड की वोटिंग के लिए जाते ऋषि सुनक। (फोटो- Reuters)

कैसे होगा पीएम पद के आखिरी दावेदार का फैसला

ब्रिटेन में मौजूदा सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के 358 सांसद हैं। पहले राउंड में इन सांसदों में से कम से कम 30 सांसद साथ होने पर ही कोई भी प्रधानमंत्री पद की होड़ में रह सकता था। पहले राउंड की वोटिंग के बाद अब गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। हर राउंड के बाद कम समर्थन वाले दावेदार बाहर होते जाएंगे। इस तरह 21 जुलाई तक दो फाइनल दावेदार चुन लिए जाएंगे। हालांकि माना जा रहा है कि अधिकतम तीन राउंड के मतदान के बाद ही दो उम्मीवार बाकी रह जाएंगे। इन 2 आखिरी दावेदार में से कंजरवेटिव पार्टी की फुल मेंबरशिप रखने वाले मेंबर प्रधानमंत्री का चयन करेंगे। ऐसे मेंबर की संख्या करीब 2.5 लाख है। परिणाम की घोषणा 5 सितंबर को की जाएगी, जब गर्मी की छुट्टियों के बाद संसद सत्र दोबारा चालू होगा।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Vinod Tatiwal Official

#Hashtags