Next Khabar.in

@jaiswal5896011807275

14 Aug 2022.9:52 PM

6.4k Views

अयोध्या: तिरंगा यात्रा में दिखा देशभक्ति का अदभुत नजारा। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर चार किलोमीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकली जिसमें विश्वविद्यालय के एक हजार कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। सड़क पर लहराते एक हज़ार तिरंगो का अद्भुत नजारा देखते ही बनता था। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए सड़क के दोनों बगल लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चार किलोमीटर की लंबी यह यात्रा विश्वविद्यालय के नरेंद्र उद्यान से निकाली गई जो गेट नंबर दो से होते हुए खंडासा मोड़, सब्जी मंडी, कुमारगंज बाजार होकर प्रशासनिक भवन पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान हाथ में झंडा लिए 1.30 किलोमीटर तक छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान भारत माता की जयकारो, इंकलाब जिंदाबाद व वंदे मातरम के नारों से पूरा गली- मुहल्ला गुंजायमान हो उठा। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह, कार्यक्रम के आयोजक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी नियोगी, इंजीनियर ओमप्रकाश सहित अन्य लोगों का योगदान सराहनीय रहा।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए स्वतंत्रता सेनानियो को किया याद। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के सभागार में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस को याद करते हुए भारत के सामाजिक सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास में विस्थापितों का योगदान के विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। सभी छात्र छात्राओं को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दिखाई गई जो स्वतंत्रता सेनानियो के अहम योगदान को तरोताजा करते हुए सबको देशभक्ति की भावना से वोत प्रोत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सीताराम मिश्रा व सह प्राध्यापिका डॉक्टर साधना सिंह ने किया।

Disclaimer

Disclaimer

This content has been published by the user directly on Dailyhunt, an intermediary platform. Dailyhunt has neither reviewed nor has knowledge of such content. Publisher: Next Khabar.in