Vinod Tatiwal Official

13k Followers

हरियाणा के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल

03 Aug 2022.3:54 PM

भूतपूर्व सीएम स्व. चौ. भजनलाल के बेटे व आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई ने एक बार फिर कांग्रेस को अलविदा बोल दिया है।

कांग्रेस छोडऩे के साथ ही उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। कुलदीप अब बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल होंगे। बुधवार को विधानसभा पहुंचे कुलदीप ने स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा। स्पीकर इस्तीफे पर कानूनी राय ले रहे हैं और शाम तक इसके मंजूर होने के आसार हैं।

https://dalittimes.in/yogi-government-gave-y-category-security-to-sbsp-chief-op-rajbhar/

भाजपा में कुलदीप अकेले नहीं जा रहे हैं। हिसार लोकसभा से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके उनके बेटे भव्य बिश्नोई, उनकी मां जसमा देवी व पत्नी रेणुका बिश्नोई भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी। जसमा देवी आदमपुर हलके से और रेणुका बिश्नोई आदमपुर और हांसी दोनों जगह से विधायक रह चुकी हैं। कुलदीप ने हरियाणा भर के अपने सभी समर्थकों को भी बृहस्पतिवार को नई दिल्ली बुलाया है। वे समर्थकों को भी भाजपा में साथ ही लेकर जा रहे हैं।

विधानसभा में इस्तीफा सौंपने के दौरान कुलदीप के साथ उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई, डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, फतेहाबाद विधायक चौ. दूड़ाराम, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा और हांसी के विधायक विनोद भ्याना भी मौजूद रहे। बताते हैं कि इस्तीफा देने के बाद कुलदीप ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। कुलदीप की भाजपा में जॉइनिंग के दौरान सीएम भी नई दिल्ली में उनके साथ मौजूद रहेंगे। कुलदीप को भाजपा में आने में सीएम की ही सबसे बड़ी भूमिका रही है।

इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में कुलदीप ने कहा, ‘मेरे हलके के अलावा राजस्थान के समर्थकों की ओर से काफी लम्बे समय से कहा जा रहा था कि आप अपनी अंतर-आत्मा की आवाज से काम लें। मैंने हलके के लोगों से विचार-विमर्श किया और उनकी सहमति और मांग के बाद ही यह कदम उठाया है’। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब सिद्धांत नहीं रहे। मौजूदा कांग्रेस इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय की कांग्रेस नहीं है।

भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बिश्नोई ने कहा कि भाजपा देशहित में सोचती है। मोदी की कार्यशैली और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रदेश के विकास के प्रति सोच से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस छोडऩे का फैसला लिया है। कुलदीप ने कहा कि नरेंद्र मोदी निडर पीएम हैं और देश उनके हाथों में सुरक्षित है। कुलदीप ने खुद ही बताया कि उन्होंने दूसरी बार आदमपुर से इस्तीफा दिया है। हिसार से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पहली बार आदमपुर से इस्तीफा दिया था।

‘पूर्व विधायक हैं संपर्क में’

कुलदीप ने कहा कि सात पूर्व विधायक भी उनके संपर्क में हैं और वे भाजपा ज्वाइन करने को तैयार हैं। भाजपा और मुख्यमंत्री जिस दिए कहेंगे, उन्हें भी भाजपा में लाऊंगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई सिङ्क्षटग विधायक उनके संपर्क में नहीं है। उन्होंने कहा कि वे एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं और उम्मीद है कि भाजपा में मेरे हलके, प्रदेश, राजस्थान व पंजाब के समर्थकों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा।

‘भव्य बिश्नोई लड़ेंगे उपचुनाव’

कुलदीप ने साफ कर दिया है कि आदमपुर हलके के उपचुनाव में उनका बेटा भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ेगा। एक सवाल पर कुलदीप ने कहा, हलके के लोगों और मेरी इच्छा है कि भव्य चुनाव लड़े। बाकी फैसला भाजपा को करना है। राजनीति में सक्रियता को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं और भव्य राजनीति में एक्टिव रहना चाहते हैं’। साथ बैठीं रेणुका बिश्नोई की ओर इशारा करते हुए कहा कि रेणुका अब चुनाव नहीं लडऩा चाहतीं।

‘सिद्धांतों से भटक गई कांग्रेस’

कांग्रेस पर हमलावर हुए कुलदीप ने कहा कि कांग्रेस अब सिद्धांतों से भटक गई है। कांग्रेस चाटुकारों की पार्टी बनकर रह गई है। ऐसे लोग पार्टी को चला रहे हैं, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़े। अगर लड़े भी तो आज से तीस साल पहले। पूरे देश में गलत फैसले लिए जा रहे हैं। कुलदीप ने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह से खत्म होने जा रही है।

‘मुझे कभी नहीं आया ईडी का नोटिस’

कुलदीप ने जब पूछा गया कि ईडी के नोटिस के दबाव में तो वे ऐसा कदम नहीं उठा रहे तो उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कभी ईडी का नोटिस नहीं आया और न ही ईडी का कोई केस है। इन्कम टैक्स के नोटिस आए थे, जिनमें से अधिकांश खत्म हो गए हैं। कुलदीप बिश्नोई ने नैतिकता, ईमानदारी और सिद्धांतों की राजनीति की है। मेरे दामन पर कभी कोई दाग नहीं लगा’।

‘मनमुटाव थे, दुश्मनी नहीं’

यहां बता दें कि कुलदीप अपनी खुद की पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक समझौता भी हो चुका है। दोनों पार्टियों का गठबंधन कुछ ही दिनों तक चल पाया था। इस घटनाक्रम को लेकर जब उनसे सवाल किया तो कुलदीप ने कहा, भाजपा और हजकां ने एक-दूसरे का सहयोग किया। हमारे बीच मनमुटाव थे, लेकिन दुश्मनी कभी नहीं रही। परिवार में भी वैचारिक मतभेद हो जाते हैं, लेकिन वे दूर भी होते हैं। जब उनसे पूछा गया कि कुलदीप ने पूर्व में गलत फैसले लिए तो उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा सही ही फैसले किए थे लेकिन कई बार किस्मत साथ नहीं देती। बहुत कुछ किस्मत पर भी निर्भर करता है’।

‘हुड्डा को चुनौती, भव्य के सामने लड़ें चुनाव’

पिछले दिनों पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह सिंह हुड्डा ने कुलदीप को चुनौती देते हुए कहा था कि वे विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन करें और फिर चुनाव लड़ें, उन्हें पता लग जाएगा। हुड्डा की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए बुधवार को कुलदीप ने कहा, ‘मैंने चुनौती स्वीकार कर ली है। हुड्डा साहब 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। अब वे मेरे बेटे भव्य या मेरे खिलाफ आदमपुर से चुनाव लड़ें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’।

‘मेरे में दम है, इसलिए बोल रहे’

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान सहित कई नेताओं ने कुलदीप पर कटाक्ष किया है। उन्हें जवाब देते हुए कुलदीप ने कहा, ‘जिस शरीर में जान होती है, उसी का विरोध होता है। मुर्दों का कौन विरोध करेगा। कुलदीप में दम है तभी तो मेरे खिलाफ बोल रहे हैं’। पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी से बातचीत करने को लेकर उन्होंने कहा, अगर भाजपा की ओर से ऐसा आदेश आता है तो वे बात करेंगे। कांग्रेस के हालिया चिंतन शिविर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि शिविर में सभी नेताओं के चेहरों पर चिंता साफ झलक रही थी।

क्या कहते हैं स्पीकर

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा,‘ कुलदीप बिश्नोई कई बार विधानसभा सदस्य रहे हैं। उन्होंने अपना त्याग-पत्र मुझे सौंपा है। मेरे हिसाब से इस्तीफे की भाषा पर किसी तरह का संशय नहीं है। फिर भी नियमों के तहत इस्तीफे पर कानूनी राय ली जा रही है। शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी करके आदमपुर की सीट को खाली घोषित कर दिया जाएगा।’

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Vinod Tatiwal Official

#Hashtags